
मालाबार गोल्ड के संस्थापक एमपी अहमद पहले बेचते थे मसाला, आज इतनी संपत्ति के हैं मालिक
क्या है खबर?
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के संस्थापक और अध्यक्ष एमपी अहमद देश के जाने-माने व्यवसायी हैं।
अहमद का जन्म 1 नवंबर, 1957 को केरल के कोझिकोड में हुआ था।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करते समय ही 17 साल की उम्र में उन्होंने काली मिर्च और धनिया जैसे मसाले का व्यवसाय शुरू कर दिया था।
स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने कालीकट विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की।
करियर
बचपन से ही व्यापार करने का था सपना
अहमद का परिवार पहले से ही छोटा व्यवसाय करता था। उन्होंने बचपन से ही व्यापार करने का सपना देखा।
1979 में 20 साल की उम्र में उन्होंने मसालों का व्यापार शुरू किया, लेकिन जल्द ही इसे बंद कर दिया।
बाजार का अध्ययन करने के बाद उन्हें सोने और ज्वैलरी में भविष्य की संभावनाएं नजर आईं और उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा।
आज उनकी कंपनी मालाबार गोल्ड एक शीर्ष ब्रांड बन गई है।
संपत्ति
मेहनत ने दिलाया सफलता का मुकुट
अहमद ने अपनी जमीन बेचकर और कुछ उधार लेकर बिजनेस शुरू किया था।
हालांकि, अपनी मेहनत और कुशल व्यापारिक सोच के दम पर उन्होंने मालाबार गोल्ड को 41,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी बना दिया है।
वर्तमान में यह कंपनी 11 देशों में 325 स्टोर्स के साथ भारत की सबसे बड़ी ज्वैलरी ब्रांड्स में से एक है।
रिपोर्ट के अनुसार, अहमद की अनुमानित संपत्ति 14,900 करोड़ रुपये से अधिक है।