Page Loader
महिंद्रा SML इसुजु की हिस्सेदारी खरीदने पर कर रही बातचीत, जानिए क्या है कारण 
महिंद्रा बस और ट्रक क्षेत्र में विस्तार के लिए SML इसुजु में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है

महिंद्रा SML इसुजु की हिस्सेदारी खरीदने पर कर रही बातचीत, जानिए क्या है कारण 

Mar 24, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारी वाहन निर्माता SML इसुजु में जापान की सुमितोमो कॉर्प की पूरी 44 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वाहन निर्माता जापानी ट्रेडिंग फर्म को 1,400 से 1,500 रुपये प्रति शेयर की पेशकश करने पर विचार कर रही है। रॉयटर्स की गणना के अनुसार, SML इसुजु का मूल्य 20.26 अरब रुपये (23.6 करोड़ डॉलर) होगा। इस खबर के बाद इसुजु के शेयर 5.4 फीसदी बढ़कर 1,741.20 रुपये पर पहुंच गए।

तैयारी 

बोर्ड बैठक की तैयारी 

CNBC आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रस्तावित सौदे पर चर्चा के लिए महिंद्रा के बोर्ड की इस सप्ताह बैठक होने की संभावना है। SUV और ट्रक निर्माता ने इस तरह की बातचीत से साफ इनकार किया है। महिंद्रा ने कहा, "हम बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते।" इस सौदे से महिंद्रा को ट्रकों और बसों के क्षेत्र में विस्तार करने में मदद मिलेगी। जापान की इसुजु की SML इसुजु में 15 फीसदी हिस्सेदारी है।

दावेदार 

हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह भी है दावेदार 

दिसंबर तिमाही के अंत में SML इसुजु के प्रमोटर सुमितोमो कॉर्पोरेशन की कंपनी में 43.96 फीसदी हिस्सेदारी थी। इससे पहले CNBC-TV18 ने जून, 2023 में रिपोर्ट की थी कि JBM ऑटो, SML इसुजु का अधिग्रहण करने के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक है। सूत्रों ने यह भी बताया था कि सुमितोमो कॉर्पोरेशन अपने भारत परिचालन से बाहर निकलने की सोच रही थी। महिंद्रा के साथ बातचीत को लेकर SML इसुजु ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।