Page Loader
लिंक्डइन गुपचुप तरीके से यूजर्स के डाटा से प्रशिक्षित कर रही AI मॉडल 
लिंक्डइन यूजर्स के डाटा से प्रशिक्षित कर रही AI मॉडल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

लिंक्डइन गुपचुप तरीके से यूजर्स के डाटा से प्रशिक्षित कर रही AI मॉडल 

Sep 19, 2024
11:12 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन गुप्त तरीके से यूजर्स के डाटा का उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए कर रही है। 404मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बगैर किसी सूचना के अपनी गोपनीयता निधि में बदलाव किया है और यूजर्स को इस कार्यक्रम में शामिल कर लिया है। नई नीति में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म से यूजर्स के डाटा का उपयोग AI मॉडल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

नीति

नई गोपनीयता नीति में कंपनी ने क्या कहा?

अपडेट की गई गोपनीयता नीति में कंपनी ने लिखा, 'हम आपके व्यक्तिगत डाटा का उपयोग उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने, विकसित करने और प्रदान करने, AI मॉडल विकसित करने और प्रशिक्षित करने के लिए कर सकते हैं।' अपनी नई गोपनीयता नीति को लागू करने के लिए कंपनी ने यूजर से साफ तौर पर कोई सहमति नहीं मांगी है। इस बदलाव के लिए कंपनी ने नई गोपनीयता सेटिंग और ऑप्ट-आउट फॉर्म भी पेश किया है।

शेयरिंग

आप रोक सकते हैं डाटा शेयर 

लिंक्डइन विभिन्न उद्देश्यों के लिए जनरेटिव AI का उपयोग करती है, जिसमें लेखन सहायक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यूजर्स अपनी अकाउंट सेटिंग में 'डाटा प्राइवेसी' सेक्शन पर जाकर और 'डाटा फिर जनरेटिव AI इम्प्रूवमेंट' का चयन करके अपनी सहमति वापस ले सकते हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि वह यूरोपीय संघ (EU), यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (EEA) या स्विटजरलैंड में रहने वाले व्यक्तियों पर अपने मॉडल को प्रशिक्षित नहीं करती है।