
LIC ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम, जानिए कैसे मिली यह उपलब्धि
क्या है खबर?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक दिन में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है।
LIC ने 20 जनवरी को 24 घंटे में 5.88 लाख बेचकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इससे 1.04 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया गया।
बीमा कंपनी ने कहा कि इस शानदार प्रयास ने 24 घंटे के भीतर जीवन बीमा उद्योग में एजेंट उत्पादकता के लिए एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है।
बयान
उपलब्धि पर LIC ने क्या कहा?
LIC ने कहा है, "यह हमारे एजेंट्स के अथक समर्पण, कौशल और कार्य नैतिकता का एक शक्तिशाली सत्यापन है। यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
यह रिकॉर्ड प्रयास LIC के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती की पहल का परिणाम था, जिसमें उन्होंने प्रत्येक एजेंट से 20 जनवरी कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी।
मौका
इस मौके पर हासिल हुई थी यह उपलब्धि
इस बीमा कंपनी की शुरुआत 20 जनवरी, 1956 में हुई थी। इसके बाद से ही वह देश के लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने में अहम भूमिका निभा रही है।
2022 में इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश किया गया, जिसको उस समय निवेशकों ने अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
LIC ने 69वीं वर्षगांठ पर 'मैड मिलियन डे' के तहत कुल 4.52 लाख से अधिक ऐजेंट्स से पूरे भारत में पॉलिसी बेचकर यह रिकॉर्ड बनाया।