LOADING...
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने IPO के लिए रोड शो किया शुरू, जल्द कर सकती है लॉन्च
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने IPO के लिए रोड शो किया शुरू

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने IPO के लिए रोड शो किया शुरू, जल्द कर सकती है लॉन्च

Feb 18, 2025
01:00 pm

क्या है खबर?

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय इकाई के IPO के लिए रोड शो शुरू कर दिया है, ताकि संभावित निवेशकों से मुलाकात की जा सके। यह कदम कंपनी की लिस्टिंग योजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। LG इंडिया का मूल्य 15 अरब डॉलर (लगभग 1,300 अरब रुपये) तक हो सकता है और कंपनी IPO के माध्यम से 1 से 1.5 अरब डॉलर (लगभग 90-130 अरब रुपये) जुटाने की योजना बना रही है।

 योजना 

IPO से जुड़ी योजना और प्रक्रिया

LG ने अपनी भारतीय इकाई के IPO के लिए करीब 10 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है। इस IPO के प्रबंधन में एक्सिस कैपिटल, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, IPO से 1 से 1.5 अरब डॉलर की राशि जुटाई जा सकती है, जिससे LG इंडिया का मूल्य 15 अरब डॉलर तक हो सकता है। इसी तरह पिछले साल हुंडई मोटर कंपनी ने भारत में अपनी इकाई को सूचीबद्ध किया था।

बाजार 

बाजार की स्थिति और संभावित प्रभाव

भारतीय शेयर बाजार में हाल के महीनों में थोड़ी मंदी देखी गई है। सेंसेक्स सूचकांक 2025 में गिरावट दिखा रहा है, जिससे निवेशकों का उत्साह कम हो सकता है। दूसरी ओर, चीन और हांगकांग के बाजारों में सकारात्मक वृद्धि देखी गई है। इससे LG इंडिया के IPO के लिए निवेशकों की प्रतिक्रिया प्रभावित हो सकती है। निवेशकों के दृष्टिकोण में बदलाव का असर IPO की सफलता पर पड़ सकता है, खासकर जब बाजार का माहौल थोड़ी अस्थिरता दिखा रहा है।