टेक सेक्टर: इस हफ्ते भी जारी रही छंटनी, वैश्विक स्तर पर इतने लोगों की गई नौकरी
टेक सेक्टर में 2023 की तरह 2024 में भी छंटनी का दौर जारी है। छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस हफ्ते दुनियाभर की 20 टेक कंपनियों ने 2,250 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। बीते 7 दिनों के भीतर जिन बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है, उनमें अमेजन, स्नैपचैट और ग्रामरली समेत कई अन्य का नाम शामिल है।
किस कंपनी ने कितने कर्मचारियों की छंटनी?
अमेजन ने अपने हेल्थ डिवीजन में 100 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की है। इस बार उसने वन मेडिकल और अमेजन फार्मेसी यूनिट में नौकरियों में कटौती की है। कुछ रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि जल्द अमेजन के हेल्थ डिवीजन में काम करने वाले अन्य 400 लोगों को भी अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। स्नैपचैट ने घोषणा की है कि वह 10 प्रतिशत लगभग कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे करीब 528 लोगों की नौकरी जाएगी।
छंटनी करने वाली अन्य कंपनियां
छंटनी करने वाली कंपनियों में लिशियस का नाम भी शामिल है, जिसने 80 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो उसके कार्यबल का लगभग 3 प्रतिशत है। ग्रामरली अपने 23 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है, जिससे करीब 230 लोगों की नौकरी जाएगी। ई-सिग्नेचर कंपनी डॉक्यूसाइन अपना 6 प्रतिशत कार्यबल घटा रही है, जिससे लगभग 440 नौकरियां प्रभावित होंगी। कई अन्य कंपनियों ने भी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की है।