
टैबलेट शिपमेंट के मामले में लावा ने ऐपल को पछाड़ा, जानें कौन रहा सबसे आगे
क्या है खबर?
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा इन दिनों टैबलेट शिपमेंट के मामले में टेक दिग्गज ऐपल से भी आगे निकल चुकी है।
कैनालिस द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लावा ने 20.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ लगभग 3.1 लाख टैबलेट की शिपिंग की है, जबकि ऐपल ने 2.61 लाख टैबलेट की शिपिंग की, जो 17.1% बाजार हिस्सेदारी है।
इस सूची में 23.4% बाजार हिस्सेदारी और 3.57 लाख टैबलेट की शिपिंग के साथ सैमसंग पहले स्थान पर बना हुआ है।
जानकारी
PC बाजार का लेनेवो ने किया नेतृत्व
इस साल टैबलेट बाजार में चौथे स्थान पर रही लेनोवो ने शिपमेंट में 57% की गिरावट दर्ज की, वहीं भारतीय बाजार में नई कंपनी रियलमी ने पांचवां स्थान हासिल किया।
हालांकि, लेनोवो ने 10.95 लाख यूनिट और 21.6% बाजार हिस्सेदारी के साथ पूरे पर्सनल कंप्यूटर (PC) बाजार का नेतृत्व किया।
इसके बाद HP ने 9.40 लाख यूनिट और 18.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा, जबकि 5.32 लाख यूनिट और 10.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ एसर ने तीसरा स्थान हासिल किया।