लक्ष्मी मित्तल ने कम आयु में शुरू किया था बिजनेस, आज अरबों में है उनकी संपत्ति
आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के उद्योगपतियों में से एक हैं। उनका जन्म 15 जून, 1950 को राजस्थान के चूरू जिले में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई उन्होंने कोलकाता से पूरी की। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज बिजनेस एंड अकाउंटिंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। 26 वर्ष की उम्र में उन्होंने 1976 में अपना पहला स्टील कारखाना स्थापित किया।
लक्ष्मी मित्तल संपत्ति
लक्ष्मी मित्तल की शादी उषा मित्तल से हुई है और उनके दो बच्चे आदित्य और वनिशा मित्तल हैं। यह परिवार अपनी असाधारण जीवन शैली और दुनियाभर में अपने कई शानदार घरों और लंदन में कुछ महंगी संपत्तियों के लिए जाना जाता है। मित्तल दुनियाभर के कई कार्यकारी समितियों, परिषदों और बोर्डों के एक प्रमुख सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। फोर्ब्स के अनुसार, मित्तल की कुल संपत्ति लगभग 1,415 अरब रुपये है।