Page Loader
अलख पांडे ने आर्थिक कारणों से बीच में छोड़ी थी पढ़ाई, आज अरबों में है संपत्ति
फिजिक्सवाला के आज कई यूट्यूब चैनल हैं

अलख पांडे ने आर्थिक कारणों से बीच में छोड़ी थी पढ़ाई, आज अरबों में है संपत्ति

Feb 21, 2023
08:18 pm

क्या है खबर?

अलख पांडे एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के फाउंडर हैं। पांडे का जन्म 2 अक्टूबर, 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी और प्रयागराज आकर फिजिक्स की कोचिंग देने लगे। इसके बाद 2015 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया।

संपत्ति

इतनी है पांडे की संपत्ति

पांडे ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 'फिजिक्सवाला अलख' रखा था। बच्चों को पांडे के पढ़ाने का तरीका काफी पसंद आया और यूट्यूब पर उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी। आज फिजिक्सवाला के यूट्यूब चैनल पर 97 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इनके कई चैनल हैं। फिजिक्सवाला पिछले साल फंडिंग के दौरान 10 करोड़ डॉलर (लगभग 828 करोड़ रुपये) जुटाकर भारत की 101वीं यूनिकॉर्न बनी थी। रिपोर्ट्स हैं कि पांडे की कुल संपत्ति 4,000 करोड़ रुपये से अधिक है।