Page Loader
UPI से भुगतान करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट 
UPI का इस्तेमाल करते समय सतर्क नहीं रहने पर धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है

UPI से भुगतान करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट 

Jun 17, 2025
09:58 pm

क्या है खबर?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) वर्तमान में हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। आज लगभग सभी तरह के भुगतान UPI से किए जाते हैं। यह फटाफट और आसानी से भुगतान की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ गया है। हर दिन हजारों लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं, जिससे सतर्क रहकर ही बचा जा सकता है। आइये जानते हैं UPI का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

धोखाधड़ी 

किसी को न बताएं PIN

UPI PIN न बताएं: कोई भी बैंक अधिकारी या UPI ऐप सपोर्ट टीम आपसे OTP, PIN या पासवर्ड नहीं पूछती। कोई आपसे ऐसी जानकारी मांग रहा है तो समझ जाइए कि वह धोखाधड़ी कर रहा है। ऐसे में किसी को भी UPI से संबंधित कोई जानकारी शेयर न करें। पे रिक्वेस्ट न करें स्वीकार: कई बार ठग आपको पैसे भेजने के बहाने 'पे रिक्वेस्ट' भेजते हैं। आप गलती से स्वीकार कर लेते हैं तो अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

QR कोड 

QR कोड स्कैन करने से पहले रहें सतर्क

QR कोड स्कैन: ठग QR कोड स्कैन करके आपका अकाउंट साफ कर लेते हैं। इसलिए, केवल विश्वसनीय व्यापारी और लोगों के ही QR कोड को स्कैन करें। आधिकारिक वेबसाइट या ऐप: जालसाज नकली ऐप्स और वेबसाइट बनाकर अकाउंट की जानकारी चुरा सकते हैं। अनजानी वेबसाइट या लिंक से किसी ऐप को न डाउनलोड करें। स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स: ठग स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स- एनीडेस्क, टीमव्यूअर से बैंक ऐप्स, UPI तक पहुंच जाते हैं। अजनबी के कहने पर ऐसी ऐप इंस्टॉल न करें।