LOADING...
म्यूचुअल फंड में पहली बार करना चाहते हैं निवेश? इन बातों का रखें ध्यान 
म्यूचुअल फंड में अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को देखते हुए निवेश करना चाहिए (तस्वीर: फ्रीपिक)

म्यूचुअल फंड में पहली बार करना चाहते हैं निवेश? इन बातों का रखें ध्यान 

Jun 11, 2025
07:04 pm

क्या है खबर?

म्यूचुअल फंड में निवेश करना समय के साथ आपकी संपत्ति बढ़ाने का एक स्मार्ट तरीका हो सकता है। इसमें निवेश करना बेहद आसान और सरल भी हो गया है और इसके लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत भी नहीं पड़ती। निर्णय लेने से पहले इसकी बारीकियों को जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप समझदारी से निवेश करने, जोखिम को कम करते हुए अधिकतम रिर्टन पा सकते हैं।

लक्ष्य 

निवेश से पहले तय करें लक्ष्य 

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले यह तय करना जरूरी है कि आप किस उद्देश्य के लिए इसमें पैसा लगाना चाहते हैं। यही आपके निवेश की प्रकृति और चुने गए फंड को निर्धारित करेगा। इसके अलावा अपनी जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन करना भी जरूरी है। कम जोखिम उठाना चाहते हैं तो बॉन्ड या संतुलित फंड में पैसा लगाएं और ज्यादा जोखिम उठाने वाले इक्विटी फंड चुन सकते हैं। यह फंड चयन के लिए बेहत जरूरी है।

निगरानी 

बाजार की बदलती परिस्थितियों पर रखें नजर 

निवेश से पहले फंड के प्रदर्शन और उससे जुड़ी फीस के बारे में पूरी जानकारी करना बहुत जरूरी है। स्थिरता और विश्वसनीयता का आकलन करने के लिए विभिन्न समय-सीमाओं में प्रदर्शन डाटा देखें। साथ ही व्यय अनुपात और प्रबंधन शुल्क पर ध्यान दें। निवेश को अलग-अलग परिसंपत्ति वर्गों- इक्विटी, बॉन्ड और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाने से जोखिम कम रहता है। बाजार की बदलती स्थितियों के अनुकूल रहने के लिए म्यूचुअल फंड निवेशों की नियमित निगरानी करना जरूरी है।