जो बाइडन के पीछे हटने के बाद कमला हैरिस के थीम वाले मीमकॉइन में बढ़त
जो बाइडन ने बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम पीछे ले लिया। इस घोषणा के कुछ ही देर बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। बाइडन के फैसले के कुछ ही देर बाद हैरिस के थीम वाले प्रमुख मीमकॉइन KAMA की कीमत रविवार को दोगुनी से भी अधिक हो गई। घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद KAMA ने 2.4 सेंट का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ।
बाइडन थीम के मीमकॉइन में आई गिरावट
रविवार की रिकॉर्ड बढ़त के बाद 2.4 करोड़ डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपये) के मार्केट कैप के साथ KAMA अब बाइडन थीम वाले प्रमुख मीमकॉइन BODEN से लगभग 4 गुना बड़ा है। हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद KAMA मीमकॉइन में जहां एक ओर रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई, वहीं दूसरी तरफ बाइडन की घोषणा के बाद BODEN में लगभग 50 प्रतिशत की बड़ी गिरावट भी देखने को मिली।
इन नेताओं ने भी हैरिस का किया समर्थन
बाइडन के अलावा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और क्रिप्टो-आलोचक सेन एलिजाबेथ वॉरेन ने भी हैरिस का समर्थन किया। हैरिस ने बयान में कहा, "मुझे राष्ट्रपति का समर्थन पाकर गर्व महसूस हो रहा है और मेरा इरादा इस नामांकन को अर्जित करना और जीतना है। मैं डोनाल्ड ट्रंप और उनके चरम प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे को हराने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करने और हमारे देश को एकजुट करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी।"