
डॉजकॉइन वाले प्रसिद्ध काबोसु कुत्ते का निधन, रविवार को होगा विदाई समारोह
क्या है खबर?
डॉजकॉइन और कई अन्य मीम टोकन के पीछे लोकप्रिय कुत्ते काबोसु का आज (24 मई) निधन हो गया। उसकी उम्र 18 साल थी।
काबोसु के मालिक अत्सुको सातो ने दुखद समाचार की घोषणा करते हुए कहा कि 24 मई को सुबह 7:50 बजे काबोसु गहरी नींद में सो गया।
सातो ने बताया है कि 26 मई को काबोसु के लिए एक विदाई समारोह रखा जायेगा, जिसका आयोजन जापान के नारा शहर में दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा।
लोकप्रियता
2010 में प्रसिद्ध हुआ था काबोसु
काबोसु की कुछ तस्वीरें 2010 में इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद से ही उसे काफी प्रसिद्धि मिलने लगी। इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद कई मीम का निर्माण शुरू हुआ और इसकी लोकप्रियता आसमान छू गई।
2013 में डॉजकॉइन नामक क्रिप्टोकरेंसी को भी लॉन्च किया गया तो उसके लोगो को भी काबोसु की तस्वीर से ही बनाया गया था। इसने अन्य कुत्ते की थीम वाली क्रिप्टोकरेंसी के निर्माण को भी प्रेरित किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
BUSINESS:
— Money Guys (@MoneyyGuys) May 24, 2024
Kabosu, the iconic Shiba Inu Dog inspiring Dogecoin, dies in sleep. pic.twitter.com/OGT9vBfaXV