LOADING...
727 अरब की कंपनी JSW स्टील के MD हैं सज्जन जिंदल, इतनी है इनकी संपत्ति
सज्जन जिंदल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था

727 अरब की कंपनी JSW स्टील के MD हैं सज्जन जिंदल, इतनी है इनकी संपत्ति

Dec 18, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

JSW स्टील के प्रबंध निदेशक (MD) सज्जन जिंदल देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका जन्म 5 दिसंबर, 1959 को हरियाणा के हिसार में एक संपन्न परिवार में हुआ था। वह JSW समूह के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल के बेटे हैं, जिनका निधन 2005 में हो गया। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थिति रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

करियर

पढ़ाई के बाद पिता के व्यवसाय में शामिल हुए सज्जन जिंदल

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सज्जन जिंदल 1982 में अपने पिता की कंपनी में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जिंदल आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (JISCO), जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड (JVSL), JSW एनर्जी लिमिटेड (JSWEL) और कई कंपनियों को आगे बढ़ाया। इस्पात उद्योग में उनके योगदान ने उन्हें प्रतिष्ठित प्रशंसा दिलाई और उन्हें जून, 2009 में विली केन इवरसन स्टील विजन अवार्ड मिला। उनकी शादी संगीता जिंदल से हुई हैं, जो अभी JSW फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं।

संपत्ति

सज्जन जिंदल की कितनी है संपत्ति?

सज्जन जिंदल की कंपनी इस्पात, खनन, ऊर्जा के साथ-साथ सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी काम करती है। जिंदल समूह की अनुमानित 22 अरब डॉलर (लगभग 1,826 अरब रुपये) से ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, सज्जन जिंदल की अनुमानित संपत्ति 39,200 करोड़ से भी अधिक है। कंपनी का कहना है कि जिंदल में सोच-समझकर जोखिम लेने की क्षमता है। उनकी मां सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति 2,400 अरब रुपये है।