जियोमार्ट 30 मिनट में डिलीवर करेगी सामान, जून से शुरू होगी नई सर्विस
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने क्विक कॉमर्स में उतरने की अपनी योजना बना ली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने से जियोमार्ट 30 मिनट से कम समय में डिलीवरी शुरू करने वाली है।
इस मामले से परिचित लोगों ने कहा है कि यह सर्विस शुरुआत में 7-8 शहरों में किराने का सामान पहुंचाएगी और फिर धीरे-धीरे 1,000 से अधिक शहरों को कवर करने के लिए इसका विस्तार किया जाएगा।
सर्विस
पहले 90 मिनट में समान डिलीवर करती थी कंपनी
जियोमार्ट पहले अपने जियोमार्ट एक्सप्रेस नामक एक सर्विस के तहत किराने की समान की डिलीवरी केवल 90 मिनट में कर दी थी।
हालांकि, कंपनी ने बिना किसी विशेष कारण को बताएं पिछले साल जियोमार्ट एक्सप्रेस को बंद कर दिया था।
अब 1 साल बाद कंपनी क्विक कॉमर्स ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन चलाने के लिए रिलायंस रिटेल के स्टोर और पूर्ति केंद्रों के विशाल नेटवर्क का उपयोग कर सकती है।
सर्विस
अभी कैसे समान डिलीवर करती है जियोमार्ट?
जियोमार्ट ग्राहकों को वर्तमान में किराने का सामान अगले दिन डिलीवरी करने का विकल्प देती है। अब क्विक डिलीवरी ऑपरेशन में रिलायंस के उतरने के कारण इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी अधिक बढ़ जाएगी।
बता दें कि वर्तमान में स्विगी, जेप्टो और ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म 10 से 15 मिनट के भीतर किराने का सामान और कुछ गैर-किराने का सामान भी अपने ग्राहकों को डिलीवर करते हैं।
फ्लिपकार्ट भी अपनी क्विक कॉमर्स योजनाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है।