Page Loader
जियोहॉटस्टार लॉन्च के बाद जियोसिनेमा और हॉटस्टार के मौजूदा यूजर्स का क्या होगा?
जियोहॉटस्टार हुआ लॉन्च

जियोहॉटस्टार लॉन्च के बाद जियोसिनेमा और हॉटस्टार के मौजूदा यूजर्स का क्या होगा?

Feb 14, 2025
01:07 pm

क्या है खबर?

जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार अब मिलकर एक नए प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार के रूप में भारत में उपलब्ध हो गए हैं। इस नए ऐप में दोनों प्लेटफॉर्म की सभी फिल्में, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स एक साथ मिलेंगे। ऐसे यूजर्स, जो पहले से डिज्नी+ हॉटस्टार या जियोसिनेमा का सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अपनी मौजूदा सदस्यता की समाप्ति तक उसी प्लान का लाभ उठा सकते हैं। यह बदलाव भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग की दुनिया में बड़ा कदम माना जा रहा है।

मौजूदा ग्राहकों को क्या मिलेगा?

मौजूदा ग्राहकों को क्या मिलेगा?

अगर आपने पहले से डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया है, तो वह तब तक जारी रहेगा जब तक उसकी वैधता समाप्त नहीं हो जाती। वहीं, जिन लोगों ने जियोसिनेमा का प्रीमियम प्लान लिया था, उन्हें उनके 29 रुपये प्रति महीने वाले प्लान पर 3 महीने का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। इससे मौजूदा ग्राहकों को कोई नुकसान नहीं होगा और वे अपने प्लान का पूरा लाभ उठा सकेंगे। नया प्लेटफॉर्म सभी पुराने और नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

प्लान

जियोहॉटस्टार के नए सब्सक्रिप्शन प्लान

जियोहॉटस्टार ने नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किए हैं। अगर आप केवल मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो 149 रुपये में 3 महीने का प्लान उपलब्ध है। इसके अलावा, सालभर के लिए 499 रुपये का मोबाइल प्लान भी है। अगर आप बड़े स्क्रीन और हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग चाहते हैं, तो प्रीमियम प्लान भी मौजूद हैं। नए ग्राहकों को तुरंत भुगतान करना होगा, जबकि मौजूदा ग्राहक अपनी वर्तमान योजना समाप्त होने के बाद अपग्रेड कर सकते हैं।