LOADING...
जियो 2 सिम रखने वाली यूजर्स के लिए पेश कर रही ये किफायती 5 रिचार्ज प्लांस
जियो पेश कर रही ये किफायती 5 रिचार्ज प्लांस

जियो 2 सिम रखने वाली यूजर्स के लिए पेश कर रही ये किफायती 5 रिचार्ज प्लांस

Mar 20, 2025
06:02 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो 2 सिम रखने वाले यूजर्स के लिए की फायदे प्लान पेश कर रही है। कई यूजर्स सेकेंडरी सिम का उपयोग काम, यात्रा या स्पैम कॉल से बचने के लिए करते हैं, लेकिन अतिरिक्त खर्च की चिंता रहती है। ऐसे में जियो के ये प्लान कम खर्च में अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटा की सुविधा देते हैं। इनमें 198 रुपये से 249 रुपये तक के रिचार्ज प्लान शामिल हैं, जो अलग-अलग वैधता और डाटा विकल्पों के साथ आते हैं।

सस्ते प्लांस

ये हैं सबसे सस्ते प्लांस

जियो का 198 रुपये का प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो अल्पकालिक समाधान चाहते हैं। वहीं, 199 रुपये का प्लान सिर्फ 1 रुपये महंगा है, लेकिन इसकी वैधता 18 दिन की है। इसमें रोजाना 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं, जिससे यह थोड़ा लंबी अवधि के लिए बेहतर विकल्प बन जाता है।

लंबी वैधता

इन प्लांस में मिलती है लंबी वैधता

ऐसे यूजर्स जो लंबी वैधता चाहते हैं, उनके लिए 209 रुपये और 239 रुपये के प्लान भी उपलब्ध हैं। 209 रुपये वाले प्लान में 22 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं। वहीं, 239 रुपये वाला प्लान भी 22 दिनों के लिए वैध है, लेकिन इसमें रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जिन्हें ज्यादा डाटा की जरूरत होती है।

Advertisement

अन्य

अन्य प्लांस

जियो का सबसे लोकप्रिय 249 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें रोजाना 1GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं। यह उन यूजर्स के लिए सही है, जो अपने सेकेंडरी सिम को पूरे महीने सक्रिय रखना चाहते हैं। जियो के प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं, जो कम लागत में सेकेंडरी सिम का उपयोग जारी रखना चाहते हैं और इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

Advertisement