जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानिए क्या मिलेंगे फायदे
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने अपना सबसे सस्ता मासिक रिचार्ज प्लान दोबारा लॉन्च कर दिया है। 189 रुपये वाला यह प्लान मायजियो ऐप पर उपलब्ध है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।
यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जिन्हें केवल कॉलिंग की जरूरत होती है।
यह पूरी तरह से नया प्लान नहीं है। इसे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के निर्देशों के अनुसार, केवल कॉल प्लांस की शुरुआत के बाद बंद कर दिया गया था।
फायदा
प्लान में मिलेंगे क्या-क्या फायदे?
इस किफायती 189 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा असीमित कॉल, 300SMS भी इस रिचार्ज प्लान में ऑफर किए जाते हैं।
जियो TV, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में फ्री मिलेगा। इसे आप मायजियो ऐप में 'किफायती पैक' सेक्शन के अंतर्गत सूचीबद्ध प्लान में खोज सकते हैं।
यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो न्यूनतम डाटा लाभ के साथ सबसे सस्ता मासिक रिचार्ज प्लान चाहते हैं।
खासियत
दूसरे प्लान से इसमें क्या है अलग?
यह प्लान जियो के 1,748 रुपये और 448 रुपये के वॉयस-ओनली प्लान से अलग है, जिसमें कोई डाटा की सुविधा नहीं है।
1,748 रुपये के रिचार्ज प्लान की हर महीने की लागत करीब 189 रुपये के मासिक रिचार्ज प्लान की तुलना में कम है।
खास बात यह है कि 189 रुपये के प्लान में असीमित कॉल के अलावा आवश्यकता पड़ने पर डाटा का भी फायदा उठा सकते हैं, जबकि 1,748 रुपये के प्लान में यह लाभ नहीं मिलेगा।