जियो और Vi के किफायती रिचार्ज प्लांस, पाएं OTT सब्सक्रिप्शन समेत कई अन्य लाभ
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) दोनों ही अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए OTT सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लांस पेश करती हैं। OTT सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, दैनिक SMS और दैनिक डाटा के साथ-साथ अन्य लाभ भी उपलबध कराती हैं। जियो और Vi दोनों ही कंपनी के OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की कीमत 1,000 रुपये से अधिक है और इनकी अधिकतम वैधता 84 दिन है।
जियो के OTT वाले प्लांस
जियो के 1,029 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए असीमित कॉल, असीमित 5G डाटा, 2GB दैनिक 4G डाटा और 100 दैनिक SMS के साथ अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, जियोTV, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड सहित कई OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। 1,049 रुपये और 1,299 रुपये वाले रिचार्ज वाले प्लान में भी समान लाभ मिलता है, लेकिन 1,049 रुपये वाले में जी5 और 1,299 रुपये वाले में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi के OTT वाले प्लांस
Vi के 1,198 रुपये वाले प्लान में असीमित कॉल, प्रतिदिन 2GB डाटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। इस प्लान में 70 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिसे टीवी और मोबाइल दोनों पर एक्सेस किया जा सकता है। 1,599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2.5GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं, जिसकी वैधता 84 दिनों की है।