कनिका टेकरीवाल ने भारत में शुरू किया पहला प्राइवेट जेट मार्केटप्लेस, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
कनिका टेकरीवाल चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों का संचालन करने वाली प्लेन एग्रीगेटर स्टार्टअप जेटसेटगो की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
उनका जन्म 7 जून, 1990 को मध्य प्रदेश के भोपाल में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने भोपाल के जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।
इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने लंदन स्थित कोवेंट्री यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। पढ़ाई के बाद साल 2013 में उन्होंने जेटसेटगो को शुरू किया।
संपत्ति
कनिका टेकरीवाल की संपत्ति
कनिका का परिवार रूढ़िवादी सोच को मानने वाला था, जिससे उन्हें बिजनेस शुरू करने में काफी विरोध का सामना करना पड़ा।
हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और आज बिजनेस शुरू करने के एक दशक बाद उनके पास 10 प्राइवेट जेट हैं।
इनकी कंपनी 1 लाख फ्लायर्स का प्रबंधन करती है, 6,000 उड़ानें संचालित करती है और यह प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर चार्टर्स के लिए भारत का पहला और एकमात्र मार्केटप्लेस है।
कनिका की अनुमानित संपत्ति 420 करोड़ रुपये है।