Page Loader
जसपे बनने वाली है 2025 की पहली यूनिकॉर्न, 1,300 करोड़ रुपये फंडिंग जुटाने की है योजना
जसपे बन सकती है 2025 की पहली यूनिकॉर्न

जसपे बनने वाली है 2025 की पहली यूनिकॉर्न, 1,300 करोड़ रुपये फंडिंग जुटाने की है योजना

Jan 27, 2025
11:03 am

क्या है खबर?

फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म जसपे 2025 की पहली यूनिकॉर्न बन सकती है। फर्म 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,300 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें वेस्टब्रिज और सॉफ्टबैंक की भागीदारी होगी। यह फंडिंग लगभग 86 अरब रुपये के मूल्यांकन पर हो रही है। यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहा जाता है जिनका मूल्यांकन 86 अरब रुपये से अधिक होता है। जसपे पेमेंट ऑर्केस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर का अग्रणी प्रदाता है, जिसकी शुरुआत 2012 में विमल कुमार और शीतल लालवानी ने की थी।

योगदान

BHIM और अन्य UPI ऐप्स में योगदान 

जसपे ने BHIM ऐप के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया था। इसका OTP रीड सॉफ्टवेयर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर चेकआउट अनुभव को बेहतर बनाता है। आज भी जसपे कई UPI ऐप्स के साथ काम करता है और उनके पेमेंट ऑर्केस्ट्रेशन का एक बड़ा हिस्सा प्रबंधित करता है। फरवरी, 2024 में इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने की अनुमति मिली।

राजस्व

राजस्व में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मार्च, 2024 तक जसपे ने अपने राजस्व में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2024 में इसका परिचालन राजस्व 319.32 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 में 213.39 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस अवधि में घाटे में भी 10 प्रतिशत की कटौती की। 2021 में जसपे ने सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 के नेतृत्व में लगभग 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। अब तक, कंपनी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटा चुकी है।