LOADING...
ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 16 सितंबर तक खुलेगी वेबसाइट
ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 दिन बढ़ाई गई (अनस्प्लैश)

ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 16 सितंबर तक खुलेगी वेबसाइट

लेखन गजेंद्र
Sep 16, 2025
09:00 am

क्या है खबर?

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब यह 16 सितंबर तक भरा जा सकेगा। आयकर विभाग ने एक्स पर विज्ञप्ति जारी कर लिखा, "आकलन वर्ष 2025-26 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि, जो 31 जुलाई 2025 थी, उसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 किया गया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अब अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है।"

समस्या

अंतिम दिन करदाताओं को काफी हुई समस्या

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर सोमवार को अंतिम दिन काफी भीड़ रही। इस दौरान आवेदन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कई करदाताओं को प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए ITR दाखिल करने की तारीख को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है। विभाग ने बताया कि फाइलिंग उपयोगिताओं में आवश्यक परिवर्तन के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल का रखरखाव 16 सितंबर, 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक किया जाएगा।

आयकर

7.3 करोड़ से अधिक करदाताओं ने दाखिल किया ITR

विभाग ने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन 7.3 करोड़ से ज़्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। यह संख्या बढ़ सकती है। विभाग ने उपलब्धि के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया है और सभी से ITR दाखिल करने का आग्रह किया है। विभाग की हेल्पडेस्क ITR दाखिल करने, भुगतान और अन्य सेवाओं के लिए 24 घंटे सातों दिन तैयार है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

आयकर विभाग ने जारी की विज्ञप्ति

Advertisement