
अगले सप्ताह 7,000 करोड़ रुपये के IPO देंगे दस्तक, जानिए कब-कब खुलेंगे
क्या है खबर?
शेयर बाजार में अगला सप्ताह व्यस्तताओं से भरा होने वाला है। इसमें मेनबोर्ड और SME सेगमेंट में 9 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलने वाले हैं।
इनमें से 2- एजिस वोपैक टर्मिनल्स और श्लॉस बैंगलोर मेनबोर्ड श्रेणी से हैं, जिनका लक्ष्य कुल 6,300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है।
बाकी 7 SME श्रेणी हैं, जो खुदरा और विशिष्ट संस्थागत निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इन सभी IPOs से कुल लगभग 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
मेनबोर्ड
ये हैं मेनबोर्ड के शेयर
एजिस वोपैक टर्मिनल्स का IPO 26 मई को खुलेगा, जिसके जरिए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसके तहत 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसका प्राइस बैंड 223-235 रुपये/शेयर है।
श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल) भी इसी दिन आएगा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करेगी। इसका प्राइस बैंड 413-435 रुपये/शेयर तय किया गया है।
इस IPO का लॉट साइज 34 शेयरों का है और इसके जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
SME
SME सेगमेंट आ रहे ये IPO
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का IPO 27 मई को खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 95-105 रुपये/शेयर तय किया गया है।
इसी दिन एस्टोनिया लैब्स, ब्लू वाटर लॉजिस्टिक और निकिता पेपर्स भी निवेशकों के लिए निवेश का मौका देगी। इसी प्रकार 28 मई को स्कोडा ट्यूब का IPO आएगा, जिसकी साइज 220 करोड़ रुपये है।
इसी प्रकार नेप्च्यून पेट्रोकेमिकल्स भी 115-122 रुपये और एनआर वंदना टेक्सटाइल भी 42-45 रुपये प्राइस बैंड वाला IPO इसी दिन लाएगी।