IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की कितनी है संपत्ति?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की CEO और मालकिन काव्या मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी हैं। उनका जन्म 6 अगस्त, 1982 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अपनी चेन्नई के स्कूल से ही पूरी की। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की और इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित वारविक बिजनेस स्कूल से उन्होंने MBA की डिग्री प्राप्त की।
काव्या मारन की संपत्ति
काव्या मारन अपने पारिवारिक व्यवसाय सन टीवी नेटवर्क में भी सक्रिय हैं और इसके व्यवसाय संचालन में भाग लेती हैं। इनकी मां कावेरी मारन, सोलर टीवी कम्युनिटी लिमिटेड की CEO हैं और भारत की सबसे अधिक वेतन पाने वाली व्यवसायी महिलाओं में से एक हैं। उनसे पहले कलानिधि मारन SRH फ्रैंचाइजी के CEO थे, जो SRH के सह-मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काव्या की अनुमानित संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है।