
IPL फिर हो रहा शुरू, जियो के इन प्लांस के साथ जियोहॉटस्टार पर मुफ्त में देखें
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के चलते IPL 2025 को 9 मई को रोक दिया गया था।
हालांकि, अब यह टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
बचे हुए 17 मैच भारत के 6 शहरों (दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, बेंगलुरु और अहमदाबाद) में खेले जाएंगे।
ऐसे में अगर आप घर बैठे जियोहॉटस्टार पर IPL फ्री में देखना चाहते हैं, तो रिलायंस जियो के खास रिचार्ज प्लांस मददगार हैं।
प्लान
100 और 195 रुपये में मिलेगी हॉटस्टार एक्सेस
रिलायंस जियो 2 सस्ते प्लान पेश कर रही है, जिनसे आप फ्री में जियोहॉटस्टार पर मैच देख सकते हैं।
पहला प्लान 100 रुपये का ऐड-ऑन है, जिसमें 5GB डाटा और 90 दिन का जियोहॉटस्टार एक्सेस मिलता है, लेकिन इसमें कॉल या SMS नहीं हैं।
दूसरा प्लान 195 रुपये का है, जो खासतौर पर IPL दर्शकों के लिए है। इसमें 15GB डाटा और 90 दिन का फ्री जियोहॉटस्टार एक्सेस है। इनसे आप बिना ब्रेक के मैच स्ट्रीम कर सकते हैं।
अन्य
949 रुपये में सब कुछ अनलिमिटेड मिलेगा
अगर आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसमें डाटा, कॉल, SMS और स्ट्रीमिंग सब कुछ मिले, तो 949 रुपये वाला जियो प्लान सबसे बेहतर है।
इसमें रोज 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड 5G एक्सेस, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसकी वैधता 84 दिन की है।
इसके साथ ही, इसमें मुफ्त जियोहॉटस्टार और जियो क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए है, जो मोबाइल से काम और मनोरंजन दोनों करना चाहते हैं।