नए साल में इन जगहों पर करें निवेश, हो सकता है बड़ा फायदा
बीता साल कई कंपनियों और निवेशकों के लिए यादगार रहा है। कंपनियों के IPO के जरिए ग्राहकों को अच्छा फायदा हुआ है। वहीं 60 से ज्यादा कंपनियों के IPO ने बाजार से 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं अब नए साल 2022 में भी कई कंपनियां अपना IPO उतारने वाली है। इसको लेकर एक्सपर्ट की राय है कि इस बार भी बाजार अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं कि इस साल निवेश कहां करना ठीक रहेगा, जिससे फायदा हो सके।
शेयर मार्केट में निवेश से हो सकता है फायदा
साल 2021 में बाजार का प्रदर्शन 2020 की तुलना में काफी अच्छा रहा। कोरोना के बाद नए-नए वेरिएंट होने के बाद भी मजबूत रिकवरी देखने को मिली थी। वहीं अब उम्मीद लगाई जा रही है कि साल 2022 में भी बाजार का बेहतर प्रदर्शन रहेगा। बात अगर कमाई करने वाले शेयरों की करें तो टेक्नोलॉजी, बैंक और केमिकल कंपनियों के शेयर से निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकता है।
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश से फायदा
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में कर सकते हैं। SIP में फायदे के लिए आपको लॉन्ग टर्म निवेश करना होगा। इससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल बाजार अच्छा रहेगा, जिसकी वजह से फायदा मिल सकता है। वैसे तो लोग फंड्स की बदलती नेट असेट वैल्यू (NAV) के आधार पर अपने निवेश को संतुलित कर अच्छा पैसा बनाते हैं।
सरकारी योजनाओं में करें निवेश
नए साल में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप सरकार की कुछ योजनाओं में करें। इनमें बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं क्योंकि इनमें सरकारी गारंटी होती है। निवेश करने के लिए आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, सीनियर सिटीजेन सेविंग्स स्कीम, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कई योजनाएं हैं। इन योजनाओं में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक निवेश कर सकते हैं, जिसमें अच्छा रिटर्न मिलता है।
रियल एस्टेट में भी कर सकते हैं निवेश
रियल एस्टेट में निवेश करना हमेशा से एक बेहतर विकल्प रहता है। इसको लॉन्ग टर्म निवेश साधन भी माना जा सकता है, जिसका रिटर्न उम्मीद से बेहतर मिलता है। रियल एस्टेट भी बाजार के ऊपर निर्भर रहता है। अगर बाजार धीमा रहता है तो आपका पैसा स्थिर रह सकता है। रियल एस्टेट में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले लें, नहीं तो अधूरी जानकारी की वजह से नुकसान भी हो सकता है।