
इंटेल कर सकती है अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी इंटेल बड़े स्तर पर छंटनी करने की योजना बना रही है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस हफ्ते बडे स्तर पर छंटनी की घोषणा कर सकती है, जिसमें करीब 20 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरियां जा सकती हैं। इस छंटनी मकसद कंपनी के अंदर फैली नौकरशाही को खत्म करना है।
बता दें कि अगस्त, 2024 में भी इंटेल ने 15,000 लोगों को नौकरी से निकाला था और अब फिर ऐसा ही कदम उठाया जा सकता है।
रणनीति
नए CEO की सख्त रणनीति
इंटेल के नए CEO लिप-बू टैन मार्च, 2025 में पदभार संभाल चुके हैं और वे कंपनी में बड़े बदलाव कर रहे हैं।
उनका मकसद है प्रबंधन को छोटा करना और इंजीनियरिंग आधारित कार्य संस्कृति को वापस लाना। कंपनी एनवीडिया से पिछड़ने के बाद दोबारा खड़ा होने की कोशिश कर रही है।
टैन का कहना है कि इंटेल को गैर-जरूरी हिस्सों से हटकर ऐसे प्रोडक्ट पर ध्यान देना होगा, जो अधिक कमाई और तकनीकी मजबूती लाएं।
कदम
कंपनी के हालात और अगला कदम
इंटेल पिछले 3 सालों से घाटे में चल रही है और बिक्री में भी लगातार गिरावट आ रही है।
टैन ने कहा है कि कंपनी को अपनी बैलेंस शीट सुधारनी है और ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक प्रोडक्शन तकनीक को बेहतर बनाना है।
हाल ही में इंटेल ने अपनी अल्टेरा यूनिट का 51 प्रतिशत हिस्सा सिल्वर लेक को बेच दिया। अब कंपनी 24 अप्रैल को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है, जिससे आगे की दिशा तय होगी।