Page Loader
इंटेल करने जा रही 2,500 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या बताया कारण 
इंटेल 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंटेल करने जा रही 2,500 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या बताया कारण 

Jul 12, 2025
02:50 pm

क्या है खबर?

दिग्गज चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। वह ओरेगन में लगभग 2,400 नौकरियों में कटौती करेगी।यह इस सप्ताह की शुरुआत में बताई गई संख्या से लगभग 5 गुना ज्यादा है। नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिप-बू टैन के नेतृत्व में कंपनी व्यापक पुनर्गठन के तहत यह ओरेगन के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी में से एक है। वह कैलिफोर्निया, एरिजोना और टेक्सास सहित पूरे अमेरिका में लगभग 4,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

कारण 

इस कारण कर रही छंटनी 

सेमीकंडक्टर उद्योग में कभी अग्रणी रही इंटेल पिछले कुछ सालों में घटती बिक्री और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच संघर्ष कर रही है। CEO टैन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कर्मचारियों से कहा, "20, 30 साल पहले हम सचमुच अग्रणी थे। अब हम शीर्ष-10 सेमीकंडक्टर कंपनियों में नहीं हैं।" छंटनी कामकाज को सुव्यवस्थित करने और खर्च में कटौती करने के उनके प्रयासों को दर्शाती है। इससे पहले इंटेल ओरेगन में 20,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही थी।

कमजोरी 

इस क्षेत्र में कमजोर पड़ी कंपनी 

कभी प्रमुख चिप निर्माता कंपनी रही इंटेल ने पिछले एक दशक में ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) के हाथों अपनी जमीन गंवा दी। AI प्रशिक्षण चिप्स के बाजार में अपनी जगह बनाने में इसकी नाकामी ने इसकी कमजोरियों को और उजागर कर दिया है, जिस क्षेत्र में अब एनवीडिया का दबदबा है। टैन ने स्वीकार किया है कि इंटेल इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत देर कर चुकी है और उसे AI तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।