इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन
सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 24 मार्च को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इंटेल और मूर के परिवार ने बताया कि उनका निधन परिवार के सदस्यों के बीच हवाई स्थित घर पर हुआ है। मूर ने सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनकी बदौलत ही आज इंटेल दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है। उन्होंने 1968 में इंटेल की शुरुआत की थी।
तकनीकी क्षेत्र में काम के लिए मिला राष्ट्रीय पदक
गॉर्डन मूर का जन्म 3 जनवरी, 1929 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अपनी डिग्री प्राप्त की। मूर ने मैरीलैंड में जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में अपना रिसर्च करियर शुरू किया था। उन्होंने 1950 में बेट्टी आइरीन व्हिटेकर से शादी की, इनके परिवार में बेटे केनेथ और स्टीवन और चार पोते-पोतियां हैं। तकनीक के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज HW बुश ने प्रौद्योगिकी का राष्ट्रीय पदक दिया था।
इस खबर को शेयर करें