
3 सालों में 16 गुना बढ़ा इलेक्ट्रिक वाहनों का बीमा, रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। यह उनके लिए कराए गए बीमा आंकड़ों से भी साबित होता है।
पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के अनुसार, 3 सालों में इसकी मांग में 16 गुना वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि EV कारों के लिए बीमा पॉलिसियों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 की 0.50 से 14 प्रतिशत बढ़कर मार्च, 2025 में 8.2 प्रतिशत हो गई। यह EVs को अपनाने में आई तेजी को दर्शाता है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बीमा में हुआ इजाफा
पॉलिसीबाजार में जनरल इंश्योरेंस के CBO अमित छाबड़ा ने कहा, "EV बीमा को तेजी से अपनाना भारत के स्थायी गतिशीलता की ओर बदलाव का संकेत है।"
आंकड़ों से पता चलता है कि बीमित दोपहिया EV की बुकिंग 5 साल से कम अवधि की सभी दोपहिया बीमा पॉलिसियों का 7-8 प्रतिशत है।
यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक हो गया है तथा पॉलिसियों की संख्या पिछले वर्ष के 10,000 से बढ़कर इस वर्ष 20,000 हो गई है।
अव्वल
कौन-से शहर हैं सबसे आगे?
बीमा आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि EV को अपनाने में शीर्ष-5 मेट्रो शहरों में दिल्ली NCR, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और मुंबई-ठाणे शामिल हैं।
दिल्ली NCR में बाजार हिस्सेदारी 18.3 प्रतिशत, बेंगलुरु में 16 प्रतिशत, पुणे में 7.6 प्रतिशत, चेन्नई में 6.7 प्रतिशत और मुंबई-ठाणे में 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।
रिपोर्ट के अनुसार, EV उपभोक्ता न केवल बुनियादी कवरेज खरीद रहे हैं, बल्कि व्यापक बीमा पैकेजों का भी चयन कर रहे हैं, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं।