LOADING...
सरकार से नई एयरलाइनों को NOC मिलने के बाद इंडिगो के शेयर 2 प्रतिशत लुढ़के 
इंडिगो के शेयर 2 प्रतिशत लुढ़के

सरकार से नई एयरलाइनों को NOC मिलने के बाद इंडिगो के शेयर 2 प्रतिशत लुढ़के 

Dec 24, 2025
04:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (24 दिसंबर) को इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। केंद्र सरकार द्वारा 2 नई एयरलाइनों को परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद स्टॉक 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। इंडिगो के शेयर गिरकर 5,047.50 रुपये तक आ गए, जो पिछले 4 कारोबारी सत्रों का सबसे निचला स्तर रहा। इस गिरावट से निवेशकों में हल्की चिंता भी देखी गई।

प्रतिस्पर्धा

नई एयरलाइनों को NOC मिलने से बढ़ी प्रतिस्पर्धा

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने बताया कि अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को सरकार से NOC मिल गई है। इससे पहले शंख एयर को भी मंजूरी दी जा चुकी है। शंख एयर उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों को जोड़ने की योजना बना रही है, जबकि अल हिंद एयर केरल स्थित ग्रुप से जुड़ी है। फ्लाईएक्सप्रेस हैदराबाद की कार्गो कंपनी है, जो अब यात्री सेवाओं की तैयारी कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

पकड़

इंडिगो की मजबूत पकड़

इंडिगो के पास फिलहाल भारतीय एविएशन मार्केट का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है, जबकि एयर इंडिया ग्रुप करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। सरकार नई एयरलाइनों को बढ़ावा देकर प्रतिस्पर्धा बढ़ाना चाहती है। हालांकि, इंडिगो की बाजार स्थिति की जांच प्रतिस्पर्धा आयोग कर रहा है। शेयर प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में स्टॉक 12 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है, जिससे निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई है।

Advertisement