इंडिफी के कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ महानोत ने 9 साल के बाद दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
गुरूग्राम स्थित वित्त कंपनी इंडिफी के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ महानोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस फैसले के साथ ही एक्सेल और ICICI वेंचर समर्थित फिनटेक फर्म में उनका 9 साल का कार्यकाल भी अब समाप्त हो गया है।
माना जा रहा कि महानोत फिलहाल कुछ दिनों के लिए कम से छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन उनके आगे की योजनाओं को लेकर और जानकारी नहीं है।
बयान
लिंक्डइन परिस्थितियों को लेकर महानोत ने दी जानकारी
महानोत ने लिंक्डइन पर लिखा, 'इंडिफी में सह-संस्थापक के रूप में 9 से अधिक वर्षों के बाद, मैंने इस महीने के अंत में अपनी कार्यकारी जिम्मेदारियों से हटने का फैसला किया है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं दिन-प्रतिदिन के संचालन से दूर जा रहा हूं, मैं एक शेयरधारक के रूप में शामिल रहूंगा और अपनी बोर्ड जिम्मेदारियों को बनाए रखूंगा। मुझे विश्वास है कि आलोक मित्तल और संग्राम सिंह के सशक्त नेतृत्व में कंपनी निरंतर विकास, उन्नति और नवाचार करती रहेगी।'
पदभार
अब ये संभाल सकते हैं पदभार
महानोत के इस्तीफा देने के बाद अब कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक आलोक मित्तल और नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अशोक सिंघल में से कोई एक पदभार को ग्रहण कर सकता है।
बता दें कि यह डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म MSMEs और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांडों को तत्काल व्यावसायिक ऋण प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि इंडिफी ने 400 शहरों में 5,100 करोड़ रुपये के 96,000 से अधिक ऋण वितरित किए हैं।