भारतीयों ने एक वेबसाइट से महीने भर में खरीदे 25 करोड़ रुपये के आम
आम को फलों का राजा कहा जाता है और भारत में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। देश में आम की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए लोग घर बैठे आम मंगाकर इसका स्वाद ले रहे हैं। ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो द्वारा साझा किए गए डाटा के अनुसार, भारतीयों ने अप्रैल में 25 करोड़ रुपये के आम ऑर्डर किए हैं। यह भी पता चला है कि लोग किस आम को ज्यादा पसंद करते हैं।
अप्रैल में बिके 25 लाख रुपये के कच्चे आम
जेप्टो के डाटा के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म को अप्रैल में जेप्टो को हर दिन लगभग 60 लाख रुपये के आम के ऑर्डर मिलते थे। मई में आम की ऑनलाइन बिक्री और भी ज्यादा बढ़ी है। उम्मीद है कि ये अप्रैल के आंकड़ों को पार कर जाएगा। जेप्टो का डाटा के मुताबिक, कच्चे आमों की मांग में भी तेजी आई है। ग्राहकों ने 25 लाख रुपये के कच्चे आमों का ऑर्डर दिया।
सबसे ज्यादा बिका अल्फांसो
आमों में अल्फांसो प्रजाति के आम को सबसे महंगा माना जाता है। जेप्टो पर इसकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई। मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली जैसे शहरों में रत्नागिरी से आने वाले अल्फांसो काफी ज्यादा पसंद किए गए। अल्फांसो के बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का बैंगनपल्ली प्रजाति का आम रहा। जेप्टो कुल बिके आमों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी अल्फांसो की रही और फिर 25 प्रतिशत कब्जा बैंगनपल्ली का रहा।
दक्षिण के शहरों में पसंद किए जा रहे हैं आम
दक्षिण के शहरों में आम काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। केसर प्रजाति के आम की भी अपनी जगह है। जेप्टो ने खुलासा किया कि वह पूरे भारत में 1,000 से अधिक किसानों से आम लेता है। जेप्टो रत्नागिरी और देवगढ़ से अल्फांसो, जालना और जूनागढ़ से केसर, अनंतपुर, चित्तूर और कोल्हापुर से बादामी, पलक्कड़ से लालबाग और कृष्णागिरि और रामनगर से तोतापरी आम लाती है। इसके अलावा अन्य जगहों से भी जेप्टो आम खरीदती और बेचती है।
दर्जन में बिकता है अल्फांसो
अल्फांसो भारत में पाई जाने वाली आम की अन्य प्रजातियों के मुकाबले सबसे महंगा बिकता है। इसकी कीमत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बाकी आम किलो के भाव बिकते हैं ये दर्जन के हिसाब से बेचा जाता है। इसकी कीमत लगभग 700 रुपये दर्जन से लेकर 2,500 रुपये दर्जन तक होती है। कुछ इलाकों में इसे हापुस भी कहा जाता है। आमतौर पर इसका वजन 150 से 300 ग्राम प्रति आम होता है।