विदेशी मुद्रा के लिए अब अकाउंट खोल सकेंगे भारतीय, RBI ने दी अनुमति
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय निवासियों को विदेशी मुद्रा अकाउंट खोलने की अनुमति दे दी है। अब भारतीय निवासी उदारीकृत प्रेषण योजना (LRS) के तहत गुजरात के GIFT सिटी जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSC) में विदेशी मुद्रा खाता (FCA) खोल सकेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने अधिसूचना में किसी भी अन्य विदेशी क्षेत्राधिकार में सभी चालू या पूंजी अकाउंट से लेनदेन की भी अनुमति दी है।
नागरिकों का क्या होगा इससे फायदा?
इससे भारतीय नागरिक विदेशी मुद्रा अकाउंट खोल सकेंगे और उसमें अमेरिकी डॉलर जैसी विदेशी मुद्रा रख सकेंगे। नए नियम के तहत RBI ने भारतीयों को विदेश में अपने दोस्तों या जानने वालों को उपहार भेजने, FD जमा करने, शिक्षा लोन भुगतान करने, विदेश में संपत्ति खरीदने और विदेश यात्रा के लिए विदेशी मुद्रा अकाउंट खोलने की अनुमति दी है। यह बैंक अकाउंट सामान्य अकाउंट की तरह ही होगा, लेकिन इसमें रुपये के बजाए आप डॉलर जैसी विदेशी मुद्रा रख पाएंगे।
GIFT सिटी ने फैसले को लेकर क्या कहा?
GIFT सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तपन रे ने कहा, "हम GIFT IFSC में RBI के हाल ही में जारी सर्कुलर का स्वागत करते हैं, जिसमें LRS के दायरे का विस्तार किया गया है। यह निर्णायक कदम GIFT IFSC को अन्य वैश्विक वित्तीय केंद्रों के साथ जोड़ता है, जिससे निवासी निवेशकों को विदेशी निवेश और व्यय की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए हमारे प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने की अनुमति मिलती है।"