LOADING...
भारतीय डाक ने बदले नियम, 1 सितंबर से एक होंगे पंजीकृत डाक और स्पीड पोस्ट
भारतीय डाक ने बदले नियम

भारतीय डाक ने बदले नियम, 1 सितंबर से एक होंगे पंजीकृत डाक और स्पीड पोस्ट

Aug 01, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय डाक विभाग ने घोषणा की है कि 1 सितंबर से पंजीकृत डाक को स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। इस फैसले का उद्देश्य डाक सेवाओं को आसान, तेज और भरोसेमंद बनाना है। अब ग्राहकों को ट्रैकिंग और तेज डिलीवरी जैसी सुविधाएं एक ही सेवा के तहत मिलेंगी। इससे डाक विभाग की परिचालन लागत भी घटेगी और सेवा अधिक सुव्यवस्थित हो पाएगी। अगस्त तक पुरानी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

असर

ग्राहकों को क्या होगा इस बदलाव का असर?

पंजीकृत डाक का उपयोग करने वाले लोग अब स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग करेंगे, जो पहले की तरह सुरक्षित और प्राप्तकर्ता तक पहुंचने वाली सुविधा देगी। वितरण का प्रमाण और विशेष डिलीवरी जैसी सुविधाएं मूल्यवर्धित सेवाओं के रूप में उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, नई सेवा की अंतिम कीमत का अभी निर्धारण नहीं हुआ है। ग्राहकों को 1 सितंबर से सभी सुरक्षित या जरूरी डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजनी होगी।

राय

मेल केंद्रों का एकीकरण और उपभोक्ताओं की राय

डाक विभाग ने मेल की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़े मेल केंद्र बनाना शुरू किया है, ताकि सेवाएं और बेहतर हो सकें। उपभोक्ता संगठनों ने इस बदलाव का स्वागत किया है, लेकिन विभाग से अपील की है कि लागत का पूरा बोझ ग्राहकों पर न डाला जाए। फिलहाल, स्पीड पोस्ट की डिलीवरी समय सीमा 1-5 दिन के बीच होती है, जो दूरी पर निर्भर करती है। नई व्यवस्था से उम्मीद है कि डिलीवरी और बेहतर होगी।