देश में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल लेन-देन, पिछले साल हुईं 8.95 करोड़ ट्रांजेक्शन
क्या है खबर?
भारत में डिजिटल लेन-देन और डिजिटल भुगतान करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
माय गवर्मेंट इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 8.95 करोड़ लेन-देन के साथ भारत डिजिटल भुगतान करने वाले 5 देशों की सूची में सबसे ऊपर है।
इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत डिजिटल भुगतान में नंबर एक है और देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदल रही है।
सूची
कौन-कौन देश सूची में हैं शामिल?
इस सूची में ब्राजील दूसरे पायदान पर है, जिसने 2.92 करोड़ लेन-देन किए और उसके बाद चीन 1.76 करोड़ लेन-देन के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहा।
थाईलैंड इस सूची में चौथे नंबर पर है, जिसने 1.65 करोड़ डिजिटल लेन-देन किए, वहीं 80 लाख डिजिटल लेन-देन के साथ दक्षिण कोरिया पांचवे पायदान पर रहा।
बता दें, माय गवर्मेंट इंडिया भारत सरकार का नागरिकों से जुड़ने वाला प्लेटफॉर्म है, जो लोगों जमीनी स्तर पर काम करने का अवसर देता है।