आयकर विभाग की वेबसाइट कल से रहेगी बंद, जानें कब सकेंगे उपयोग
आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल पर उसकी सेवाएं अगले 3 दिनों के लिए अनुपलब्ध रहेंगी। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके करदाताओं को सूचित किया है कि निर्धारित रखरखाव के गतिविधियों के कारण ई-फाइलिंग पोर्टल पर उसकी सेवाएं शनिवार (3 फरवरी, 2024) को दोपहर 02:00 बजे से सोमवार (5 फरवरी, 2024) को सुबह 06:00 बजे तक अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान करदाता ई-फाइलिंग पोर्टल का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
आयकर विभाग ने करदाताओं से किया यह आग्रह
आयकर विभाग ने करदाताओं से आग्रह किया है कि वह अनुपलब्धता की इस अवधि के हिसाब से ही ई-फाइलिंग पोर्टल का उपयोग करने की योजना बनाएं। इस डाउनटाइम के दौरान करदाताओं को पोर्टल तक पहुंचने का प्रयास करने या कर-संबंधी कोई भी गतिविधि करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे करदाताओं को अपना काम करने में दिक्कत भी आएगी। अगर आपको कर संबंधी कोई बहुत जरूरी काम है तो कल दोपहर 02:00 बजे से पहले उसे निपटा लें।