
आइकिया के उत्पाद होंगे सस्ते, आगामी हफ्तो में 20 प्रतिशत तक कम होगी कीमत
क्या है खबर?
फर्नीचर बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया भारत में अपने उत्पादों के दाम घटाने की तैयारी में है।दरअसल, कंपनी भारत समेत वैश्विक स्तर पर अपने उत्पाद सस्ते करने की योजना बना रही है।
कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी जुवेंसियो माइज्तु ने बताया कि 250 से अधिक उत्पादों के दामों में 20 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। नए दाम आने वाले कुछ हफ्तों में लागू हो जाएंगे।
बयान
भारत में जो कहा, वो किया- मुइज्तु
मनीकंट्रोल से बात करते हुए माइज्तु ने कहा कि कंपनी के पास दीर्घकालीन योजना है और हर फैसला उसी नजरिये से लिया जा रहा है।
भारत में कारोबार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई थी और हम यह कर चुके हैं। हम 50 प्रतिशत लैंगिक समानता हासिल कर चुके हैं। हमने 30 प्रतिशत माल स्थानीय स्तर से लेने का वादा किया था, वो भी हम कर चुके हैं।"
योजना
भारत में विस्तार की योजना बना रही कंपनी
माइज्तु ने कहा कि अब कंपनी भारत में विस्तार की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा, "हम न सिर्फ भारत में बनाने के लिए बल्कि बाहर भेजने के लिए भी माल के स्त्रोत बढ़ाएंगे। अगले चरण में हम राज्यों के साथ साझेदारी करेंगे। सरकार गुणवत्ता मानक बढ़ा रही है और हम इसका स्वागत करते हैं।" उन्होंने बताया कि कंपनी बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में अधिक स्टोर खोलेगी। अगले साल गुरूग्राम में कंपनी का पहला स्टोर खुलेगा।