
ICICI बैंक ने जारी की तीसरी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट, 16.5 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा
क्या है खबर?
ICICI बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट जारी की है, जिसमें शुद्ध मुनाफे में शानदार वृद्धि दर्ज की गई।
कंसोलिडेटेड आधार पर, बैंक का मुनाफा 16.5 प्रतिशत बढ़कर 12,883.37 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 25.4 प्रतिशत बढ़कर 74,626.56 करोड़ रुपये पहुंच गई।
स्टैंडअलोन मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792.42 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की आय 48,367.87 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 42,791.64 करोड़ रुपये थी।
प्रदर्शन
NPA और डिपॉजिट प्रदर्शन कैसा रहा?
बैंक ने अपने NPA अनुपात में सुधार दिखाया है। दिसंबर, 2024 तिमाही में ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.96 प्रतिशत रह गया, जबकि नेट NPA रेशियो 0.42 प्रतिशत रहा।
बैंक के कंसोलिडेटेड डिपॉजिट्स में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 15.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए। एडवांसेज में भी वृद्धि दर्ज की गई, जो 13.97 लाख करोड़ रुपये हो गए।
इन आंकड़ों से बैंक की वित्तीय स्थिरता और प्रबंधन क्षमता झलकती है।
प्रदर्शन
शेयर बाजार में ऐसा रहा प्रदर्शन
ICICI बैंक का शेयर 24 जनवरी, 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1,209.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 8.53 लाख करोड़ रुपये है।
पिछले एक साल में इसका शेयर 21 प्रतिशत मजबूत हुआ। 20 सितंबर, 2024 को इसका उच्चतम स्तर 1,361.35 रुपये और 12 फरवरी, 2024 को न्यूनतम स्तर 985.15 रुपये दर्ज किया गया।
जनवरी, 2025 में शेयर में 6 प्रतिशत गिरावट के बावजूद निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है।