Page Loader
IBM हायरिंग फ्रीज करने की बना रही योजना, AI से रिप्लेस करेगी 7,800 नौकरियां
AI ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है (तस्वीर: ट्विटर/@gazzettanews1)

IBM हायरिंग फ्रीज करने की बना रही योजना, AI से रिप्लेस करेगी 7,800 नौकरियां

May 02, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्प (IBM) छंटनी के इस दौर में कंपनी के कुछ पदों के लिए हायरिंग फ्रीज करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी को उम्मीद है कि अनुमानित 7,800 नौकरियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से रिप्लेस किया जा सकता है। इस बात का खुलासा हाल ही में IBM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अरविंद कृष्णा ने ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में किया है।

रिप्लेस

अगले 5 वर्षों में 30 प्रतिशत नौकरियों को AI से किया जा सकता है रिप्लेस

IBM के CEO ने कहा कि इस योजना से मुख्य रूप से एडमिनिस्ट्रेशन और मानव संसाधन विभाग के कार्य प्रभावित होंगे। अगले 5 वर्षों में लगभग 30 प्रतिशत नॉन-क्लाइंट नौकरियों को AI और ऑटोमेशन से रिप्लेस किया जा सकता है। गौरतलब है कि IBM की तरफ से इस बात की घोषणा ChatGPT और बार्ड जैसे AI चैटबॉट आने के बाद की गई है। बीते कुछ ही महीनों में AI चैटबॉट्स ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

छंटनी

मॉर्गन स्टेनली कर्मचारियों की करेगी छंटनी 

IBM हायरिंग फ्रीज करने की योजना बना रही है, वहीं अमेरिकी बैंक मॉर्गन स्टेनली साल की दूसरी तिमाही में 4 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, धीमी डीलमेकिंग और कठिन आर्थिक माहौल ने बैंक को अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है। बता दें कि मार्च के अंत तक इस बैंक में 82,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत थे और छंटनी से इसके लगभग 3,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे।