घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से निकालें PF, करें इस ऐप का इस्तेमाल
सभी सरकारी और ज्यादातर प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड (PF) दिया जाता है। यह उनकी सैलरी का ही हिस्सा होता है। नौकरी छोड़ने या फिर रिटायर्ड होने के बाद वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब लोगों को PF के पैसों को निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से इसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें उमंग (UMANG) ऐप की मदद लेनी होगी और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
पैसे निकालने के लिए ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल
PF निकालने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स को ऐप स्टोर के माध्यम से उमंग को डाउनलोड करें और अपने फोन नंबर उपयोग करके एक अंकाउंट बनाएं और लॉग इन करें। फिर सर्च बार में जाकर इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) सर्च करें। इसके बाद एक विंडो खुलकर आएगी उसमें विभाग का चयन करें। अब दावा करने के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। फिर UAN नंबर दर्ज करें।
OTP डालकर सबमिट बटन पर टैप करें
ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइन पासवर्ड (OTP) आएगा। उसे डालें। पैसे निकालने के प्रकार को सिलेक्ट करें। फिर जितने पैसे आपको निकालने हैं, वह सिलेक्ट कर सबमिट बटन पर टैप करें। अब PF के पैसे निकालने के लिए आपकी रिक्वेस्ट इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के पास चली जाएगी और 10 दिनों के अंदर आपके पैसे आपको दे दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया से आपको बार-बार बैंक जाकर भागदौड़ नहीं करनी होगी।
CRN से चैक करें स्टेटस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको क्लेम रेफरेंस नंबर (CRN) मिलेगा। आपको इसे संभालकर रखना चाहिए। इससे आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस देख पाएंगे और पता कर पाएंगे कि आपकी रिक्वेस्ट को पूरा करने के लिए प्रक्रिया कितनी आगे बढ़ी है। साथ ही यह भी जान लें कि दावा तभी माना जाएगा जब आपका UAN आधार से लिंक होगा, EPFO KYC अपडेट होगा और उमंग ऐप भी आधार से लिंक होगा।
ऐसे एक्टिवेट करें UAN नंबर
PF का पैसा निकालने के लिए सबसे जरूरी चीज UAN होती है, जो आपकी सैलरी स्लिप पर लिखा होता है या फिर कंपनी से मिलता है। ऊपर बताई गई प्रक्रिया का उपयोग कर पैसे निकालने के लिए आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज कर UAN को एक्टिवेट करना होगा। आप आधिकारिक वेबसाइट और उमंग ऐप से PF बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
क्या है उमंग ऐप?
उमंग ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा डेवलप किया गया है। इसकी मदद से भारत के 140 राज्य और केंद्र सरकार के विभागों की 1,000 से अधिक सेवाओं तक पहुंचने में मदद मिलती है। PF के साथ-साथ इस ऐप का उपयोग इनकम टैक्स फाइलिंग, गैस सिलेंडर बुक करने, यूटिलिटी बिल भुगतान, आधार, पैन, पासपोर्ट सेवाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने आदि के लिए किया जाता है।