बिना ATM जाए पास की दुकान से भी ले सकते हैं कैश, यह है तरीका
अगर आपको नकद पैसों की जरूरत है और आप ATM नहीं जा सकते तो पास की दुकान से भी कैश ले सकते हैं। जी हां, प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन रखने वाली कुछ दुकानों पर यह सुविधा उपलब्ध है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि डेबिट कार्ड या ओपन सिस्टम प्रीपेड कार्ड होल्डर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश निकालने ATM या बैंक जाना होगा।
एक कार्ड से निकाली जा सकती है इतनी रकम
RBI ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये भी PoS टर्मिनल से पैसा निकाला जा सकता है। इससे पैसा निकालने के लिए प्रधानमंत्री जनधन खातों के साथ मिलने वाली ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी से लिंक कराए गए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड्स का भी प्रयोग किया जा सकता है। इस सुविधा के तहत टियर 1 और 2 शहरों में में हर कार्ड से 1,000 रुपये और टियर 3-6 शहरों में प्रति कार्ड 2,000 रुपये तक की निकासी हो सकती है।
दुकानदार से खरीदारी करने की भी जरूरत नहीं
यह बात ध्यान रखने वाली है कि सभी दुकानदारों के पास आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी। जिस दुकानदार के पास से आप कैश ले सकते हैं, उसकी दुकान के बाहर आपको इससे संबंधित बोर्ड मिल जाएगा। साथ ही जिस दुकानदार के पास यह सुविधा है, उससे आप बिना कुछ खरीदारी किए हुए सीधा कार्ड स्वाइप कर कैश ले सकते हैं। यानी आपको उस दुकानदार से खरीदारी करने की जरूरत नहीं है।
ऐसे कैश निकालने में कितना चार्ज लगेगा?
आपको बता दें कि हर ट्रांजेक्शन पर आपको निकाले गए कैश का एक प्रतिशत चार्ज का भुगतान करना होगा। हर ट्रांजेक्शन के बाद आपको PoS टर्मिनल से जनरेट हुई रसीद दी जाएगी। इस सुविधा की एक और खास बात यह है कि आप किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि मशीन किस बैंक की है और आपके पास कार्ड किस बैंक का है।
अगर कोई परेशानी हैं तो शिकायत कहां करें?
अगर आपको ट्रांजेक्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप कार्ड जारी करने वाले बैंक के पास शिकायत कर सकते हैं। यहां से जवाब न मिलने या जवाब से असंतुष्ट होने पर आप बैंक लोकपाल के पास जा सकते हैं।