SBI अकाउंट का KYC बिना बैंक जाए करना है अपडेट? यहां जानिए तरीका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के समय का बचत करने और आसान बैंकिंग अनुभव के लिए कई सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करती है। SBI के ग्राहक अपने अकाउंट के नो योर कस्टमर (KYC) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। ऐसा SBI ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल और योनो ऐप के माध्यम से घर बैठे ही कर सकते हैं और उन्हें ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे उनका काफी समय बचता है।
योनो ऐप के जरिए SBI KYC कैसे अपडेट करें?
KYC के लिए योनो ऐप डाउनलोड करके ओपन करें और 'रजिस्टर नाउ' पर क्लिक करके लॉगिन करें। इसके बाद, स्क्रीन पर ऊपरी बाएं कोने पर मेनू से 'सर्विस रिक्वेस्ट' सेक्शन पर जाएं और 'अपडेट KYC' चुनें। आगे बढ़ने के लिए ऐप पासवर्ड दर्ज करें और दिए गए विकल्पों में से 'अपडेट KYC एड्रेस डिटेल्स' चुनें। अब जरूरी विवरण भरने के लिए आगे बढ़ें और सबमिट करें। अनुरोध सबमिट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें।
इंटरनेट बैंकिंग से SBI KYC कैसे अपडेट करें?
इंटरनेट बैंकिंग से SBI अकाउंट का KYC अपडेट करने के लिए SBI के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर जाएं और 'कंटीन्यू टू लॉगिन' पर क्लिक करें। इसके बाद ध्यान से कैप्चा के साथ अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें और 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें। अकाउंट लॉगिन करने के बाद 'माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल' सेक्शन में जाएं और 'अपडेट KYC' चुनें। अब निर्देशों के अनुसार KYC अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करें।