एयरटेल और Vi यूजर्स बंद कर सकते हैं फ्लैश मैसेज, यहां जानें तरीका
फ्लैश मैसेज के कारण कई बार स्मार्टफोन यूजर्स गलती से ऐसे मैसेज पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, जिन पर प्रतिक्रिया देने से उनका नुकसान हो सकता है। ऐसे मैसेज एक छोटी विंडो में पॉप-अप होते हैं और SMS की तुलना में इनकी दृश्यता अधिक होती है। इन्हें ध्यान आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया जाता है। भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों को ऐसे पॉप-अप मैसेज बंद करने की अनुमति देती हैं।
एयरटेल पर फ्लैश मैसेज कैसे रोकें?
एयरटेल पर फ्लैश मैसेज बंद करने के लिए एयरटेल सर्विसेज ऐप/सिम टूलकिट खोलें। जब आप फोन पर एयरटेल सिम इंस्टॉल करते हैं तो एयरटेल सर्विसेज आपके एंड्रॉयड फोन पर दिखाई देती है। इसके बाद सामने दिख रहे 'एयरटेल नाउ' विकल्प पर टैप करके 'स्टार्ट/स्टॉप' विकल्प पर टैप करें। अब 'स्टॉप' विकल्प पर टैप करें। यह प्रक्रिया ठीक तरह से पूरी करने पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर एयरटेल फ्लैश मैसेज को निष्क्रिय कर देगी।
Vi पर फ्लैश मैसेज को कैसे डीएक्टिवेट करें?
Vi पर फ्लैश मैसेज को निष्क्रिय करने के लिए अपने फोन पर 'वोडाफोन सर्विसेज' ऐप खोलें और 'फ्लैश' पर टैप करें। इसके बाद 'एक्टिवेशन' पर टैप करके 'डीएक्टिवेट' विकल्प पर टैप करें। इस प्रक्रिया के अलावा अगर आप Vi पोस्टपेड या प्रीपेड यूजर हैं तो आप 199 या 149 पर 'CAN FLASH' भेज सकते हैं। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए अभी तक फ्लैश मैसेज डीएक्टिवेट करने की सुविधा नहीं उपलब्ध है।