
फोनपे पर बाइक इंश्योरेंस कैसे रिन्यू करें? जानिए तरीका
क्या है खबर?
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करना आसान बना दिया है।
अब ग्राहक आसानी से रिन्यूअल प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं। भुगतान करने के बाद, बीमा पॉलिसी की अपडेटेड कॉपी तुरंत यूजर्स के ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाती है, जिसे उन्होंने खरीदारी करते समय दिया था।
कंपनी का यह नया फीचर ग्राहकों के लिए सुविधाजनक और सरल हो गया है।
तरीका
फोनपे पर बाइक इंश्योरेंस कैसे रिन्यू करें?
फोनपे पर बाइक इंश्योरेंस रिन्यू करने के लिए, पहले 'इंश्योरेंस' विकल्प चुनें और फिर संबंधित बीमा प्रकार का चयन करें।
इसके बाद, 'रिन्यू नाउ' पर टैप करें और भुगतान करें। भुगतान के बाद, रिन्यू की गई पॉलिसी तुरंत यूजर के पंजीकृत ईमेल पर भेज दी जाती है।
अगर जरूरत हो, तो यूजर पॉलिसी विवरण सेक्शन में 'डाउनलोड' आइकन पर टैप करके ऐप से अपनी पॉलिसी की कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं।
सुविधाएं
अन्य सुविधाएं
फोनपे यूजर्स को रिन्यू की गई पॉलिसी दस्तावेज किसी दूसरे ईमेल ID पर भेजने की सुविधा देती है। इसके लिए, 'ईमेल' आइकन पर टैप करके अपना पसंदीदा ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
इसके अलावा, फोनपे यूजर्स को अपनी पॉलिसी को समाप्ति तिथि से 60 दिन पहले रिन्यू करने की सुविधा देती है, जिससे अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सकता है।
रिन्यू के दौरान, IRDAI के नियमों के अनुसार, KYC दस्तावेज भी जमा करने होंगे।