
UAN नंबर याद नहीं तो होगी बड़ी परेशानी, जानिए रिकवर करने का तरीका
क्या है खबर?
सभी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाताधारकों के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है, जो 12 अंकों का नंबर है। यह आपके PF अकाउंट को एक्सेस करने के लिए जरूरी होता है। यह आपको बैलेंस चेक करने, पैस निकालने, कोई जानकारी अपडेट करने समेत कई कार्य करने के लिए जरूरी होता है। अगर, आप यह नंबर भूल जाएं तो इससे जुड़े सभी काम अटक सकते हैं। आइये जानते हैं आप UAN नंबर को फिर कैसे रिकवर कर सकते हैं।
#1
पोर्टल से ऐसे करें रिकवर
आपको UAN की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है। अब आपको दाएं तरफ दिख रहे 'इंपोर्टेंट लिंक्स' में जाकर 'नो योर UAN' पर क्लिक करना है। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर 'रिक्वेस्ट OTP' पर क्लिक करने एक OTP प्राप्त होगा, जिसे कैप्चा कोड के साथ डालने के बाद 'वेलिडेट OTP' पर क्लिक करें। आपको अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर या पैन नंबर और कैप्चा कोड डालकर 'शो माय UAN' पर क्लिक करने पर नंबर प्रदर्शित हो जाएगा।
#2
SMS के माध्यम से भी लगा सकते हैं पता
पोर्टल के अलावा भी आप SMS के जरिए भी भूल चुके UAN नंबर का आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से जारी नंबर- 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर SMS भेजना होगा। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए UAN नंबर प्राप्त हो जाएगा। अब इस नंबर को सेव करके रख लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने में आपको समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।