
IRCTC का याद नहीं आ रहा पासवर्ड? मिनटों में ऐसे होगा रिकवर
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे लोगों के लिए सस्ता और सुविधाजनक परिवहन माध्यम है। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है।
आप IRCTC ऐप और वेबसाइट पर घर बैठे टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ID और पासवर्ड की जरूरत होती है, जिसे कई बार आप भूल जाते हैं। इस कारण टिकट बुक कराने में परेशानी आ जाती है।
आइये जानते हैं कैसे आप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
#1
पंजीकृत ईमेल ID से कैसे बदलें?
अपनी पंजीकृत ईमेल ID से पासवर्ड रिसेट करने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'फॉरगेट पासवर्ड' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना 'यूजर नेम' दर्ज कर आगे बढ़ते हुए रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके द्वारा पूछे गए सुरक्षा प्रश्न का उत्तर दें।
इसके बाद, अपना पासवर्ड रीसेट करने पर IRCTC के निर्देशों के लिए अपना ईमेल देखें। निर्देशों का पालन करते हुए एक मजबूत पासवर्ड तैयार कर रीसेट करें।
#2
पंजीकृत मोबाइल नंबर से ऐसे बदलें
पंजीकृत मोबाइल नंबर से पासवर्ड बदलने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और 'फॉरगेट पासवर्ड' विकल्प चुनें। अपना 'यूजर नेम' और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें।
इसके बाद आप पासवर्ड रिकवरी पेज पर पहुंच जाएंगे और यहां अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
मोबाइल पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसे रिकवरी पेज पर दर्ज करें। OTP की पुष्टि होने के बाद नया मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे दोबारा डालकर कन्फर्म करें।