
क्या व्हाट्सऐप से कर सकते हैं LIC प्रीमियम का भुगतान? नहीं जानते तो यहां देखें
क्या है खबर?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश करने वालों के लिए पॉलिसी का प्रीमियम भरने की सबसे बड़ी समस्या आती है। उन्हें इसके लिए बीमाकर्ता एजेंट या LIC दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन कम लोगों को पता है कि आप व्हाट्सऐप के जरिए भी चंद मिनटों में यह काम कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा। आइये जानते हैं व्हाट्सऐप के जरिए प्रीमियम का भुगतान कैसे करें।
आवश्यकता
सुविधा के लिए क्या होना जरूरी?
LIC ने अपने ग्राहकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर प्रीमियम भुगतान की सुविधा दी है। आप 'व्हाट्सऐप बॉट' के माध्यम से प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग करने से पहले यूजर को पहले LIC पोर्टल www.licindia.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की किस्त और पैन कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करनी होगी। वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
तरीका
ऐसे करें प्रीमियम का भुगतान
सबसे पहले LIC का व्हाट्सऐप नंबर- 8976862090 सेव करें और ऐप खोलने के बाद इस नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजें। इसके बाद आपको विकल्पों की एक सूची मिलेगी, जिसमें से प्रीमियम भुगतान के लिए 1 विकल्प को चुनें। अपना पॉलिसी नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें। प्रीमियम भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य विकल्प चुन सकते हैं। भुगतान करने के बाद आपको एक ऑनलाइन रसीद प्राप्त होगी, जिसे सेव कर रख सकते हैं।