
SBI में कैसे खोलें ऑनलाइन PPF खाता? जानिए आसान तरीके
क्या है खबर?
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है। इसमें निधारित रिटर्न के साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। आप हर साल आयकर की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में इस पर 7.1 प्रतिशत दर से ब्याज मिल रहा है। आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो आप घर बैठे PPF खाता खोल सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका क्या है।
नेट बैकिंग
नेट बैकिंग के जरिए ऐसे खोलें खाता
SBI में ऑनलाइन PPF खाता खोलने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें। इसके बाद 'अकाउंट्स' सेक्शन में जाएं और फिर 'न्यू PPF अकाउंट' पर क्लिक कर नाम, पैन नंबर, नॉमिनी डिटेल्स जैसी जानकारियां दर्ज करें। अपना ब्रांच सेलेक्ट करें और फॉर्म को सब्मिट करें। मोबाइल पर मिले OTP से वेरिफिकेशन कर आवेदन को कंफर्म करने पर PPF खाता खुल जाएगा।
यूनो ऐप
यूनो ऐप से ऐसे करें काम
दूसरा तरीका SBI का यूनो ऐप है, जिसे खोलने के बाद उसमें 'अकाउंट्स' सेक्शन में जाएं। इसमें जाने के बाद आपको 'ओपन PPF अकाउंट' विकल्प चुनें। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए वेरिफिकेशन करने पर आपका PPF अकाउंट सफलतापूर्वक खुल जाएगा। अकाउंट के लिए पैन कार्ड के साथ नॉमिनी जोड़ना आवश्यक होगा। हर साल न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।