
फीचर फोन से कैसे करें UPI भुगतान? जानिए चरणबद्ध तरीका
क्या है खबर?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने वर्तमान में लेन-देन को काफी आसान बना दिया है। इसके लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
इनके बिना भुगतान करना आसान नहीं होता, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि आप फीचर फोन से बिना इंटरनेट के भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि आप फीचर फोन के जरिए मिनटों में UPI पेमेंट कैसे कर सकते हैं।
123PAY
NPCI ने शुरू की है यह सुविधा
फीचर फोन से UPI भुगतान की सुविधा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 123PAY विकसित किया है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको UPI ID बनाना होगा।
इसके लिए फीचर फोन पर *99# डायल कर दिए विकल्पों में से अपने बैंक का नाम चुनना है।
इसके बाद डेबिट कार्ड या ATM कार्ड में लिखे अंतिम 6 नंबर दर्ज करने होंगे। फिर अपना UPI पिन तय करें, जिसके बाद आपकी UPI ID तैयार हो जाएगी।
तरीका
इस तरह से करें भुगतान
इसके बाद इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) नंबर 08045163666 डायल करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। अब UPI से जुड़ा बैंक चुनें और विवरण की पुष्टि करने के लिए '1' दबाएं।
अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए फिर से '1' दबाएं।
प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद विवरण की पुष्टि करें और राशि दर्ज करने के बाद UPI पिन दर्ज करें और पैसे ट्रांसफर को अधिकृत करें।